बलरामपुर में “जी एल यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय” में धूमधाम से मनाया गया : शिक्षक दिवस ,

 

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर / रेहरा:- जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार के अंतर्गत जीएल यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया नगर रेहरा बाजार में छात्र छात्राओं ने केक काटकर बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीन काल से चला आ रहा और आज भी कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तो का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाना है जिससे आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही विद्यालय का उद्देश्य है। छात्र-छात्राओं ने गुरु शिष्य परंपरा को निभाने एवं एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्राओं ने प्रण किया कि वह अपने आस – पास रहने वाले अशिक्षित भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे।

उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग-अलग तिथि को मनाया जाता है। लेकिन भारत में 5 सितंबर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भारत में बहुत सारे महान लोग हैं। पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर ही क्यों मनाया जाता है? क्योंकि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे। वही छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव, सहायक अध्यापक सुनील कुमार वर्मा, राम उजागर, राजाराम, चैतू राम, के के मिश्रा, राधेश्याम मौर्या एवं विद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।