मेरे लहू का हर कतरा ; नशा रोग से युवा भारत को आजादी दिलाएगा : ज्योति बाबा ,
Sep 27, 2022
पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
– भारत में जन्म लेकर वीर भगत सिंह ने हम सब को किया कृतार्थ…ज्योति बाबा
– भगत सिंह का धर्म देश सेवा करते हुए नशा मुक्ति भारत का संकल्प अनुकरणीय है..ज्योति बाबा
– नशा मुक्त भारत के लिए भगत सिंह का समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय…ज्योति बाबा
कानपुर / शहीद शिरोमणि भगत सिंह ने कहा था कि लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा उक्त कथन आज भी पूरी तरह देश के युवा वर्ग को झंकृत कर रहा है . मात्र 23 वर्ष की आयु में ही अमर कार्य कर करने वाले देश की धड़कनों में रहने वाले भगत सिंह विरले ही धरती पर जन्म लेते हैं. क्रांत की बात कोई भी संस्था संगठन व राजनीतिक दल यदि करते हैं. तो उनमें शहीद भगत सिंह का नाम प्रथम पंक्ति में लिया जाता है. उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जयंती पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित वेबीनार शीर्षक भगत सिंह ने कहा मेरा कत्ल कर सकते हैं. मेरे विचारों का नहीं पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि भगत सिंह अपने मित्रों को देश की आजादी का पाठ हमेशा पढ़ाते रहते थे और इस हेतु नशे से दूर रहने का संकल्प भी कराते थे उन्होंने धर्म और हमारा स्वतंत्रता संग्राम विद्यार्थी और राजनीति सांप्रदायिक दंगे और उनका इलाज अछूत का सवाल जैसे अनेक रिपोर्ताज आज भी प्रासंगिक हैं. भगत सिंह के देश प्रेम के जज्बे और आजादी के संकल्प की किताबों से लेकर कपड़ों तक युवा उन्हें किसी भी तरह सीने से लगाए रखना दिल में बरसाए रखना चाहते हैं. जिला प्रभारी कानपुर संजीव सिंह एडवोकेट,उपाध्यक्ष सोशल ऑडिट कुंदन सैनी ने कहा कि भगत सिंह कहते थे. कि जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है. दूसरों के कंधों पर सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं. आरआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन लखनऊ प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह मित्रों से कहते थे. कि इस कदर वाकिफ है. मेरी कलम मेरे जज्बातों से,अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिख जाता हूं. नशा मुक्त अभियान के क्रांतिकारी साथी उत्तर प्रदेश से मनोज के गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह ने कई जगह कहां है. कि प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं. और इसीलिए देशभक्तों को लोग अक्सर पागल कहते हैं आगरा प्रभारी भोला जैन ने बताया कि अक्सर कहा करते थे. कि क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है. स्वतंत्रता सभी का एक कभी ना खत्म होने वाला जन्मसिद्ध अधिकार है महोबा के जिला प्रभारी कुंवर राकेश सिंह मुरादाबाद के जिला प्रभारी प्रदीप कश्यप ने संयुक्त रूप से कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर करोड़ों देशवासियों के हृदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन हम सब करते हुए नशा मुक्ति युवा भारत बनाने का संकल्प लेकर उनको हृदय से श्रद्धांजलि देते हैं वेबीनार का कुशल संचालन जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज ने किया और धन्यवाद मिडास परिवार के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा ने दिया अन्य प्रमुख नशा मुक्त अभियान के क्रांतिकारी साथी प्रदेश उपाध्यक्ष अंजु सिंह ,रायबरेली जिला प्रभारी अनुष्ठान सिंह , सीतापुर जिला प्रभारी अमित सिंह , मिर्जापुर जिला प्रभारी अमित पांडे , बांदा जिला प्रभारी जयकिशन , फतेहपुर जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर , जिला प्रभारी झांसी इंजीनियर विनोद कुमार इत्यादि थे.