Home इटवा ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर हो रही है करोड़ों की टैक्स चोरी : राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल,
ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर हो रही है करोड़ों की टैक्स चोरी : राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल,
Sep 28, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
– इटवा में आयोजित हुआ व्यापारियों का शपथ ग्रहण समारोह व लोकल व्यापारियों से ही खरीदें समान राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल
– घोषित हो व्यापारी दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल बोले राष्ट्र निर्माण में व्यापारियों की भूमिका एवं
इटवा जनपद मे शाम को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन व उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर कमदालालपुर की छात्राओं के सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से शुरू हुआ अतिथियों का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन नितेश पांडेय ने किया कार्यक्रम में जिले के डीएम संजीव रंजन , एसपी अमित आनंद , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कसल , प्रदेश मंत्री अनुपम अग्रवाल , संगठन मंत्री आकाश गौतम जनपद बलरामपुर के जिला प्रभारी प्रमोद चौधरी , बस्ती मंडल के राधेश्याम कमलापुरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के बहुत ही करीबी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी आदि लोगों का वहां के व्यापारियों ने बहुत ही जोरदार स्वागत किया . जिसमें बढ़नी चाफा , बिस्कोहर बेवां चौराहा , भारतभारी बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम किया गया. संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था के रीढ़ होते हैं. वह देश के अच्छे समयों में शांति पूर्वक अपना व्यवसाय करते हैं और कठिन समय में देश के लिए अपनी तिजोरी खोल देते हैं .
उन्होंने कहा कि आज शपथ ले रहे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आश्वासन देता हूं कि हम हमेशा उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं विशिष्ट अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि हमारे जनपद के व्यापारियों ने कोरोना काल में किसी को भूखा सोने नहीं दिया इटवा के व्यापारी अनिल जायसवाल , ओम छापड़िया , शंभुनाथ सोनी , बिस्कोहर के प्रभात जायसवाल ने दूरदराज से आने वालों को भोजन पानी व घरों तक भेजने के लिए साधन मुहैया कराया इस अवसर पर बढनी चाफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता , बिस्कोहर प्रभात जायसवाल , बेवां चौराहा श्याम सुंदर ,भारत भारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सीपी जायसवाल व उनके साथ कुछ अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली , इटावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुगंध अग्रहरि , इटवा के महामंत्री अनिल जायसवाल बांसी के घनश्याम जायसवाल शिव कुमार वर्मा , भाजपा नेता रामतेज शुक्ल , शिवनाथ चौधरी , बढ़नी के भाजपा नेता सुनील अग्रहरी , फतेह बहादुर सिंह , सुधीर त्रिपाठी , आदि लोग कई हजारों की संख्या में शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.