नई दिल्ली:- अपने दो दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह नेपाल के मुक्तिनाथ धाम पहुंचे। मुक्तिनाथ वैष्णव मत का प्रसिद्ध धाम है। मुक्तिनाथ धाम में दर्शनों के बाद पीएम मोदी काठमांडू के विश्व प्रसिद्थ पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। इससे पहले शुक्रवार को नेपाल पहुंचे पीएम मोदी ने जनकपुर से अपने दौरे की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने जनकपुर के माता जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर इंडो-नेपाल बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने जनकपुर के माता जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर इंडो-नेपाल बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस नई सेवा के तहत नेपाल के जनकपुर से यूपी अयोध्या तक बस सर्विस शुरू की गई है।
बता दें कि, इस बस सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेपाल के जनकपुर में किया था। जनकपुर-अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जनकपुर का नाता अटूट है। मैं सौभाग्यशाली हूं, जो माता जानकी के चरणों में आने का मौका मिला।