विकासशील कस्बा हरपालपुर को नगर पंचायत का दर्जा दे सरकार: “अवनिकान्त बाजपेई”
Oct 19, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
सामाजिक संगठनों ने एसडीएम सवाजपुर को सौंपा ज्ञापन , मांग न पूरी होने तक संघर्ष का फूंका बिगुल
सवायजपुर – कन्नौज , गुरसहायगंज , फर्रुखाबाद , अल्लाहगंज , शाहाबाद , हरदोई और बिलग्राम के मध्य पंचनद कटरी क्षेत्र के सर्वाधिक विकासशील कस्बा हरपालपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग दिनोंदिन जोर पकड़ती जा रही है और उसी क्रम में पंचनद विकास संघर्ष समिति के बैनर तले कई एक सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों ने तहसील सवायजपुर मुख्यालय पर उसके लिए जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान करके उपजिलाधिकारी न्यायिक सवायजपुर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर उसके नगर पंचायत बनने तक संघर्ष के संकल्प को दोहराया . पंचनद संयोजक अधिवक्ता अवनिकान्त बाजपेई ने कहा वर्ष 2008 से प्रस्तावित हरपालपुर कस्बे को जब तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक वह सामाजिक संगठनो , राजनेताओं के साथ अपनी इस मांग को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगे और शासन व प्रशासन को विवश करेंगे कि वह शासन स्तर पर प्रस्तावित हरपालपुर को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करें मिशन आत्म संतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि पंचनद कटरी का दुर्भाग्य है कि उन्हें अच्छे जनप्रतिनिधि नहीं मिलते हैं.
जनप्रतिनिधियों एवं शासन के नाकारापन का परिणाम है कि लगातार प्रदेश में नई नगर पंचायतों का गठन हो रहा है और कटरी क्षेत्र में घोर मायूसी है . पूर्व ब्लाक प्रमुख बलराम सिंह यादव ने कहा कि हरपालपुर कस्बा के विकास से ही कटरी क्षेत्र का विकास और आगे बढ़ेगा तथा कटरी क्षेत्र के नागरिकों का पलायन भी रुकेगा . समाजसेवी नीरज शर्मा ने कहा कि लगभग 5 किलोमीटर की परिधि में फैला हरपालपुर कस्बा तहसील मुख्यालय के साथ-साथ अन्य राजकीय कार्यालयों से भी परिपूर्ण है इसे भी नगर पंचायत का दर्जा देकर इस कस्बे का भी विकास किया जाए पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तहसील परिसर में पंडाल लगाकर जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान के शुरुआत की गई . अधिवक्ता बंधुओं तथा क्षेत्र के तमाम समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कटरी क्षेत्र के विकास के लिए इन दोनों कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए ज्ञापन पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर समर्थन और संघर्ष करने का संकल्प दिया ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पंचनद संयोजक अवनिकान्त बाजपेई , राजवर्धन सिंह राजू , पूर्व प्रमुख बलराम सिंह यादव ,नीरज शर्मा , संजीव राजपूत , संजय पांडे ,नरेंद्र पाल , जितेंद्र शुक्ला , अनूप कश्यप ,सुदीप मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा इंद्रेश सिंह , आलोक सिंह ,नवल किशोर , बृजेंद्र सक्सेना , विमलेश कुमार , विकास अग्निहोत्री ,अनिल शुक्ला , विमल किशोर , रामसनेही शर्मा , राकेश सिंह ,रामेश्वर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा .