पुलवामा मुठभेड़ में एक जवान शहीद , पत्थरबाजो की मदद से भागे आतंकी, तलाश जारी

dc-Cover-5eufkqetkbtncslgf8ci2kqid1-20161108171013.Medi_

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकी भारी पत्थरबाजी का फायदा उठाते हुए भाग निकले। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान मंदीप कुमार शहीद हो गए हैं। इस घटना में एक सिविलियन भी घायल हुआ है। पुलवामा के वागम गांव के एक घर में चार से छह आतंकवादी छिपे हुए हैं| गोलीबारी में इस घर का मालिक भी घायल हो गया| उसे कंधे पर गोली लगी है, लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है|
पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों को खतरा नहीं हो, सुरक्षाबल इसका ध्यान रखे हुए हैं|” क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और अर्धसैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया|

गोलियों की गूंज से जागे लोग
गांव में गोलियों की गूंज से सुबह लोगों की आंख खुली। लेकिन नापाक पत्थरबाजों ने मुठभेड़ को रोकने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलियों का जवाब देते हुए हिंसक भीड़ पर भी काबू पाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि आतंकियों ने जिन दो मकानों में ठिकाना बना रखा था, उनमें सवा तीन बजे के करीब अचानक जोरदार धमाके हुए और दोनों मकानों में आग लग गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया, लेकिन तब तक पथराव कर रही भीड़ बहुत बढ़ गई थी। सुरक्षाबलों ने अनावश्यक जनक्षति से बचने के लिए जैसे ही कुछ देर के लिए आतंकियों पर अपनी फायरिंग रोकी, आतंकी पथराव की आड़ में भाग निकले।

हलाकि अच्छी खबर ये है कि कश्मीर में बुरहान वानी का पूरा आतंकी गैंग साफ हो गया। गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के जरिए कश्मीर को आतंकवाद मुक्त करने के मिशन पर निकली भारतीय सेना ने इस साल अब तक 67 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था।