बौखलाए दबंगो ने पीड़ित को दी जान से मारने की धमकी

पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
टोडरपुर / हरदोई / बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरारा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट. जिसमें श्याम लाल पुत्र खेमकरण ने आरोप लगाया है कि 31/10/2022 को हम खेत से बैलगाड़ी लेकर घर आ रहे थे. उसी समय रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी थी. उसमें बैलगाड़ी लगने से मोटर साइकिल गिर गई जिससे उसमे लाइट टूट गई जिसको हमने बनवाने को भी कहा लेकिन नहीं माने और हमको गाली गलौज करने लगे और फिर बातों-बातों में लड़ाई होने लगी इसी बात को लेकर दबंग बाबूराम परिवार के अश्वनी पुत्र बाबूराम , हरीराम पुत्र जीत , आशीष पुत्र हरिराम , योगेश पुत्र हरीराम , लोग मारने को टूट पडे बीच वराव में हमारे परिवार बाले रामकिशोर , मन्नी लाल , अनुज , भाभी रामप्यारी को लाठी , डंडे व ईट से जमकर धोया हम बेहटा गोकुल थाने पर पहुंचे जहाँ पुलिस ने सीएचसी टोडरपुर इलाज कराने के लिए भेज दिया और जहां सामुदायिक स्वास्थ्य टोडरपुर से जिला अस्पताल हरदोई भेज दिया गया जहाँ हमारा 2 दिन तक इलाज चला जिसमें हमारा हाथ टूटा निकला और हमारी भाभी रामप्यारी का सर फूटा निकला जिसकी हमने थाना बेहटा गोकुल पर इसकी सूचना दी. जिसमें विपक्षी का पुलिस ने 151 धारा में चालान भी किया था और फिर 12/11/2022 को हमारी भाभी रामप्यारी रोड के किनारे मौरंग छान रही थी. उसी समय साइकिल लेकर योगेश पुत्र हरिराम ने भाभी के ऊपर साइकिल चढ़ा दी जिस बात पर दोबारा कहा सुनी होंने लगी कि तुमने हमारा 151की धारा में चालान क्यों करवाया मैं तुम सबको देख लूंगा और इस तरह से हमें जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी हमने फिर दोबारा बेहटा गोकुल थाने पर लिखित में शिकायती पत्र दिया एक्सरे रिपोर्ट भी दिखाई जिसमें अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित का कहना है. कि अब हमें सिर्फ और सिर्फ पुलिस प्रशासन से यही उम्मीद है. कि जल्द से जल्द वह पुनः मुकदमा पंजीकृत कर विरोधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी अब देखना यह है. कि पुलिस प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर किसी बड़ी घटना होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.