व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई प्राथमिक विद्यालय गोपार मे रीडर टाइम्स जब पड़ताल के लिए पहुंचा तो वहां पूरे शिक्षक स्टॉप को विधिवत कार्यरत पाया और वहां के रसोइयों को भी कार्यरत पाया “रीडर टाइम” को पड़ताल के दौरान प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शर्मा व शिक्षामित्र नीरज सिंह ने बताया की विद्यालय बिल्डिंग की छत बहुत ही जर्जर व आए दिन अपने आप टूट – टूट कर गिर रही है और विद्यालय ग्राउंड में बरसात में जलभराव हो जाता है.
जिससे बच्चों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता और खेलकूद में दिक्कत होती है रीडर टाइम्स की पड़ताल में प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की प्रशासन व अपरअधिकारी को जर्जर छत के बारे में अवगत कराया .शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है।प्रधानाचार्य के अनुसार अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस विद्यालय बिल्डिंग की वजह से बहुत से बच्चों की जान का खतरा दिखाई पड़ रहा है .