हरदोई : ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने विकलांग पति पत्नी के सिर से छीनी छत ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
मामला थाना कछौना के अंतर्गत ग्राम अरसेनी का है। अरसेनी के राम नारायन व उनकी पत्नी सीमा देवी दोनों पैरों से विकलांग हैं उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं रामनारायन व उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा टिकारी से चुनी गई प्रधान संघमित्रा जोकि अरसेनी की मूल निवासी हैं। पीड़ित व उसकी पत्नी सीमा देवी को सरकार द्वारा विकलांग पेंशन योजना के तहत सहायता राशि भी प्राप्त होती है और उसका आवास भी आया हुआ था। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह पता चला की पीड़ित की लगभग 1 वर्ष पहले ग्राम प्रधान से मामूली विवाद को लेकर अनबन चल रही थी जिसके चलते प्रधान ने सेक्रेटरी से सांठगांठ करके पीड़ित के आए आवास की जांच में गलत रिपोर्ट लगाकर व भाई के मकान की फोटो लगवा कर निस्तारण करवा दिया।

पीड़ित गरीब व दयनीय स्थिति मे है पीड़ित ने जब सेक्रेटरी व प्रधान से अपने आवास के बारे में गुजारिश की तो प्रधान व सेक्रेटरी ने कहां कि तुम्हारा मकान पक्का बना है हम आवास नहीं दे सकते। सूचना पाने पर रीडर टाइम्स पडताल के लिए प्रधान के घर पहुंचा तो प्रधान ने खुद को निर्दोष करार करते हुए अपर अधिकारियों को दोषी बताया। और मामला रफा-दफा कर दिया। पीड़ित ने रीडर टाइम्स मीडिया को बताया की ग्राम प्रधान वह सेक्रेटरी ने पीड़ित के घर की जगह भाई व पिता के मकान की फोटो व वीडियो जांच में शामिल करवा दिए। प्रधान संघमित्रा व सेक्रेटरी उज्जवल यादव ने पीड़ित को यह धमकी दी की हमसे ज्यादा बहस करोगे तो जांच करवा कर जेल में डलवा दूंगा। पीड़ित ने रीडर टाइम्स को बताया की जिलाधिकारी पोर्टल व अन्य अधिकारियों के पास कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया ,