मानो ना मानो पॉप song ने लड़की को किया कोमा से बाहर

china_5afa8d5060113

किस्‍सा चान के ह्युआन नाम की जगह पर एक 24 साल की लड़की पिछले साल नवंबर 2017 में दिमाग को ऑक्‍सीजन ना मिलने के चलते कोमा में चली गई थी। उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। हालाकि डाक्‍टरों को पूरी उम्‍मीद थी कि वो ठीक हो सकती है। इस कोशिश में उसकी तीमारदारी में लगे नर्सिंग स्‍टाफ ने कई कोशिशें की थीं। उसे मजेदार चुटकुलों से लेकर रोचक किस्‍से तक सब सुनाये गए, पर किसी ने काम नहीं किया। काम किया एक मशहूर पॉप सांग ने।

जी हां, पॉप सांग सुन लड़की का दिमाग सक्रिय हो गया और वो कोमा से बाहर आ गई| चीनी समाचार पत्रों के अनुसार चीन के हुबाई प्रांत ने एक लड़की कोमा की स्थित में अस्पताल में भर्ती हुई| उसे होश में लाने के लिए नर्सिंग स्टाफ ने भरसक प्रयास किया लेकिन एक गाने के चमत्कारी रूप से लड़की को कोमा से बाहर लाने का काम किया| जानकारी के मुताबिक़ लड़की के पास मौजूद मेल नर्स ने उसे ताइवानी पॉपस्टार जे चाऊ का गाना सुनाना शुरू जिसके बाद लड़की कोमा से जाग गई| इस कमाल से अस्पताल के स्टाफ भी हैरान है|

जैसे ही लड़की को होश आया तो नर्स ने उसके पैरों को चलाने की कोशिश की, उंगलियों का चलाने की कोशिश की| जिसमें वो सफल रहीं| नर्स ने कहा- ”जब मैं उसके लिए गाना गा रही थी तो सभी डॉक्टर बेड के पास ही खड़े थे| गाना सुनाने के बाद जब मैंने पूछा कि क्या मैंने गाना अच्छे से गाया तो लड़की ने मुस्कुराकर जवाब दिया- बुरा नहीं है…’