हरदोई में खाद स्टोर पर हो रही कालाबाजारी : ग्रामीणों ने लगाया आरोप ,
Jan 27, 2023
रीडर टाइम्स न्यूज़
(वरिष्ठ संवाददाता) पुनीत कुमार शुक्ला
हरदोई / सरकार एवं शासन प्रशासन लगातार यह कोशिश कर रहा है कि किसानों को न्यूनतम मूल्य में आसानी से यूरिया डीएपी की खाट को पहुंचाया जाए लेकिन टोडरपुर में क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि 350 में बिक रही यूरिया . किसान परेशान होकर महंगे दामों में यूरिया खरीद रहा है जबकि शासन ने ₹266 बोरी यूरिया निर्धारित किया है 12 सो रुपया डीएपी की खाद की बोरी का मूल्य निर्धारित किया है किसानों ने खाद की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के अफसरों से शिकायत की है बेहटा गोकुल क्षेत्रवासियों ने खाद स्टोर के इंचार्ज पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि स्टोर पर कर्मचारी ड्यूटी करने आते ही नहीं है .बेहटा गोकुल निवासी के एक व्यक्ति को कुछ पैसे देकर खादी स्टोर पर रख रहे हैं जो कालाबाजारी में बहुत ही आगे है. गांव में कई दुकानों में स्टोर की खाद उपलब्ध करा रहे हैं.किसानों को खाद नहीं मिल रही जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यूरिया एवं खाद महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है. अभी हाल ही में ऐसा मामला बघौली के क्षेत्र में आया था जहां पर किसानों ने वहां के स्टोर कीपर की शिकायत किस विभाग से की थी जिसका संज्ञान लेते हुए डीडीए नंदकिशोर ने किसानों को आश्वासन दिया था. कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि दुकानों की मिलीभगत से जबरदस्ती खाद की बोरी के साथ-साथ टैगिंग की जा रही थी. एक बार पुणे यह मामला टोडरपुर ब्लॉक के बेटा गोकुल में सामने आया है देखना यह है. कि जिला प्रशासन व् कृषि विभाग के अफसर इस पर क्या कार्यवाही करते हैं और कैसे किसानों को उचित दामों पर खाद उपलब्ध कराएंगे .