हरदोई की बदौलत नए संसद भवन का बन सका साक्षी”जयप्रकाश रावत”
May 29, 2023
शिवधीश त्रिपाठी ब्यूरो
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज भारत देश का कई देशों में लोहा मनवा चुके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नए संसद भवन का लोकार्पण दिल्ली में किया गया जिसमें हरदोई के सांसद जय प्रकाश रावत हरदोई की जनता के बदौलत ऐतिहासिक पलकें साक्षी बन सके सांसद जयप्रकाश रावत ने बताया संसद लोगों की आवाज है मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं जिसमें मोदी जी ने देश की जनता के लिए अपने संबोधन में बताया यह समय की मांग है नए संसद भवन का निर्माण कराया जाए और मोदी जी ने इस पर खुशी जाहिर की यह संसद भवन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरीके से लैस है आप देख सकते हैं इसमें सूरज का प्रकाश सीधे आ रहा है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई है लकड़ी के बनाए गए कुल 16 सौ दरवाजे हैं 12 हजार से ज्यादा फर्नीचर हैं पुरानी संसद के ठीक बगल में नई संसद भवन बनाई गई है .
इस संसद भवन की डिजाइन पर 450 लोगों ने काम किया है, मोदी जी ने बताया 21वीं सदी का नया भारत बुलंद हौसले से भरा हुआ भारत है अब गुलामी की सोच को देश पीछे छोड़ रहा है आज भारत प्राचीन कला के इस गौरवशाली धारा को अपनी तरफ मोड़ रहा है और संसद की यह नई इमारत इस प्रयास का जीवंत प्रतीक बनी है, मोदी जी ने संगोल को पूरे विधि विधान से पूजा करवा कर उसको नए संसद भवन में स्थापित कराया, जिसको आजादी के समय १९४७ में अंग्रेजों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को सत्ता हस्तांतरण के समय दिया था संसद भवन के अंदर अखंड भारत का मानचित्र बनाया गया . संसद भवन में आचार्य चाणक्य की मूर्ति लगाई गई . इसमें भगवान बुद्ध की भी मूर्ति लगाई गई है, इसको बनाने में कुल लागत लगभग 800 करोड रुपए आई है .
सांसद जयप्रकाश रावत ने बताया कि यह सिर्फ और सिर्फ हरदोई की जनता की बदौलत संभव हो पाया है कि मैं भारत के नए संसद भवन के लोकार्पण का साक्षी बन सका.मैं हरदोई की जनता को सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ सीधे दिलाने का कार्य लगातार कर रहा हूं और करता रहूंगा मोदी जी के सपनों को आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा और हरदोई की जनता के माध्यम से भारत देश को सशक्त एवं मजबूत करने का कार्य निरंतर किया जाएगा जिससे हरदोई जिले का नाम देश में रोशन होगा, उन्होंने आश्वस्त किया कि 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा.