बघौली में भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
बघौली, हरदोई -बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन के कार्यकताओं ने बघौली के पशु मेला बाजार में किसानों सम्बंधित समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जिसमें उपस्थित मंडल अध्यक्ष लखनऊ रावेन्द्र सिंह चौहान तथा ज़िला अध्यक्ष प.रामलखन पाठक व नवभारतीय किसान संगठन के हरदोई ज़िला अध्यक्ष श्री कृष्ण आर्य ने क्षेत्र में बिजली, पानी, पशु,रेल व सड़क आदि की समस्याओं को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि बघौली स्टेशन पर जो ट्रेनें पहले रुकतीं थी उन्हें रोका जाए जिससे गरीब किसानों को आवागमन में सुविधा हो सके। वहीं दूसरी तरफ आवारा पशु गरीब किसानों की रातों की नींद हराम किये हुए हैं और किसानों की मुख्य समस्या बघौली प्रताप नगर जो दे रहा बड़े हादसे को आमंत्रण और कर रहा बड़े हादसे का इन्तजार। जिस पर सीएचसी पहुंचने से पहले ही हो जाता गर्भवती महिला का प्रसव। इस मार्ग पर आये दिन ई रिक्शा व अन्य वाहनों के पलटनें से हो रहीं हैं दुर्घटनाएं। मंडल अध्यक्ष चौहान ने बताया कि बघौली पावर हाउस के द्वारा अधिक बिजली कटौती की जा रही है।और खाद को लेकर अंधाधुंध कालाबाजारी की जा रही जिस पर शासन द्वारा अंकुश लगाने की भी मांग की। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद।