डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
रेलगाड़ी के हर कोच में कई पोस्टर लगे होते हैं, जिनमें किसी अनहोनी की स्थिति में क्या किया जाना चाहिए उसके बारे में साफ-साफ दिशा निर्देश लिखे होते हैं ऐसे में उनकी जरा भी अनदेखी न करें. हर चेतावनी और जरूरी बातों को ध्यान से पढ़ें और उसे किसी पेपर या मोबाइल में नोट कर लें या उसकी फोटो खींच लें.संभव हो, तो अपने रूट की पूरी जानकारी हासिल कर लें. ये पता कर लें कि उस रूट पर कितने स्टेशन हैं और एक-दूसरे से कितनी दूरी पर हैं. इसके साथ ही अस्पताल व अन्य किसी भी जरूरी चीज की जानकारी प्राप्त कर लें. रेलवे के ऐप और गूगल करने से आपको ऐसी जानकारी आसानी से मिल जाती है.