Home Breaking News बाबा नीम करोली कैंची धाम में विशाल भंडरा – 3 लाख से ऊपर बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु ,
बाबा नीम करोली कैंची धाम में विशाल भंडरा – 3 लाख से ऊपर बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु ,
Jun 17, 2023
शिवधीश त्रिपाठी ब्यूरो
रीडर टाइम्स न्यूज़
मार्स इंफ्रा प्रोजेक्ट्स हरदोई रियल एस्टेट कंपनी ने नैनीताल के बाबा नीम करोली स्थित कैंची धाम में एक विशाल एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया . जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर टीम का धन्यवाद अदा किया बताते चलें कि 15 जून 2023 को बाबा नीम करोली कैंची धाम का 59 वां स्थापना दिवस था. पूरे देश में जहां-जहां बाबा का मंदिर स्थापित है वहां हर जगह उनकी पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया परंतु नैनीताल के कैंची धाम में स्थित बाबा नीम करोली मंदिर प्रांगण में हजारों नहीं तीन लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ किया बाबा के दर्शन के लिए 5 किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर लोगों को दर्शन करने पड़े क्योंकि भक्तों का ताता लगातार बढ़ता चला जा रहा था पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद भीड़ संभाले नहीं आ रही थी. भवाली में ही सभी गाड़ियों को रोक दिया गया .
आवागमन के लिए भवाली से स्थानीय बस एवं प्रशासन द्वारा टैक्सी की व्यवस्था की गई थी. जो मंदिर प्रांगण से लगभग 5 किलोमीटर पहले ही रोक दी गई थी.भारत देश के कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालुओं ने बाबा के एक दर्शन को लेकर इस तपती हुई गर्मी में चार-पांच किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर घंटों इंतजार करने के बाद दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया. हरदोई की मार्स इंफ्रा प्रोजेक्ट्स रियल स्टेट कंपनी ने अपने भंडारे में सभी श्रद्धालुओं के लिए सब्जी पूड़ी, बूंदी के साथ-साथ ठंडी बोतल पानी एवं कोल्ड ड्रिंक्स बिस्किट्स एवं अन्य खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की, आयोजक हरदोई से ही 4 डाला भरकर खाद्य सामग्री लेकर भंडारे में पहुंचे थे .
भक्तों ने लाइन में लगकर प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया सभी ने दर्शन करने के बाद इस भंडारे के प्रसाद को बड़े ही चाव के साथ ग्रहण किया एवं हरदोई के मार्स इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के आयोजकों का धन्यवाद अदा किया .दर्शन करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायिका ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सभी आयोजकों का धन्यवाद अदा किया एवं हर वर्ष यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया , पुलिस प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रीय व्यक्ति योगेश ने बाबा के भंडारे को लेकर अपना पूर्ण सहयोग देकर दुकानों एवं जगह के साथ-साथ शारीरिक सहयोग किया .
आयोजकों में प्रमुख रूप से मोहित सिंह , अभिषेक सिंह , विश्व दीपक दीक्षित , प्रिंस अग्रवाल ,सौरभ सिंह , विमल अवस्थी , सोमू बाजपेई , नितिन गुप्ता , देवेश शुक्ला , रामू गुप्ता , शिवधीश त्रिपाठी , अजय राज सिंह , राम जी अग्रवाल , नितेश सिंह, जेपी सिंह, छोटू अवस्थी, रोहित सिंह , उज्जवल मल्होत्रा , अजय शुक्ला , परविंदर सिंह , गुड्डू , गोपाल पांडे ,अनिल गुप्ता के साथ-साथ शोभित गुप्ता , मंजेश मिश्रा , गौरव सिंह , मानवेंद्र सिंह बबलू,सानू ,आकाश , पीयूष , मैनेजर आदि मौजूद रहे .