अवैध असलहों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता ब्यास मौर्य
रीडर टाइम्स
बघौली , हरदोई – थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कल बीतीं रात को बघौली चौराहा चौकी प्रभारी मार्कण्डेय सिंह मत हमराही को गस्त के दौरान अचानक से सईनदी पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया , उनसे पूछताछ व जामा तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए पूछने पर उन लोगों ने अपना इंद्रजीत रैदास उर्फ मोहन पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी महोलिया रेलवे गंज व दूसरे ने वीरेंद्र सक्सेना पुत्र रमेश सक्सेना निवासी मगली पुरवा फाटक हरदोई बताया पुलिस ने दोनों को पकड़ कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।