टाटा स्टील को 2018 में मुनाफे का सौदा , 31 मार्च तक 14,688 रुपये का मुनाफा दर्ज

69241

जेएसडब्ल्यू स्टील, एफएमसीजी कंपनी आईटीसी और प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर जैसी कंपनियों, ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिये हैं। टाटा स्टील ने 31 मार्च 2018 को खत्म हुई तिमाही में कुल 14,688 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटे मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,168 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था। बेहतर नतीजे के बावजूद गुरूवार को टाटा स्टील का दिन के ऊपरी स्तर से 5 फीसदी तक टूट गया। स्टॉक्स में गिरावट से कंपनी की मार्केट कैप 3300 करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई।

 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा , टाटा स्टील ने बीते वित्त वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हमारी ठोस क्रियान्वयन नीति तथा वैश्विक स्तर पर अनुकूल मांग – आपूर्ति संतुलन की वजह से हम यह प्रदर्शन हासिल कर पाए, इस क्वार्टर के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 32,626 करोड़ रुपए हो गया, जबकि मार्च, 2017 में समाप्त क्वार्टर के दौरान खर्च 31,132.02 करोड़ रुपए रहा था |

 

 

नरेंद्रन ने कहा कि ब्रिटिश पेंशन योजना की पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, थाइसेनक्रुप के साथ 50:50 अनुपात वाले संयुक्त उपक्रम के लिए बातचीत भी अच्छे तरीके से आगे बढ़ रही है, हम मजबूत यूरोपीय पोर्टफोलियो के लिए प्रतिबद्ध हैं |