चोरों के हौसले बुलंद : थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने एक बार फिर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी ,

शिवधीश त्रिपाठी(ब्यूरो)
रीडर टाइम्स न्यूज़
ताजा मामला हरदोई जिले के थाना सांडी का है जहां चोरों ने थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ली चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अभी मात्र 2 दिन पहले सांडी थाने के बाहर खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करते खुद सांडी पुलिस ने उन को रंगे हाथों पकड़ा था लेकिन पुलिस वालों की दरियादिली इतनी ज्यादा है कि उन लोगों पर बगैर कार्रवाई करे उनको छोड़ दिया गया आज उसी का नतीजा है कि थाने के ठीक सामने गली में पीड़ित रोहित दीक्षित का मकान है उनके बाहर उनका ट्रैक्टर महिंद्रा 475 डीआई खड़ा था जो कि बिल्कुल नया दिख रहा है उसमें से चोरों ने बैटरी खोलकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर पुलिस वालों का कोई डर एवं भय नहीं है मामला इतना हल्का नहीं है आप यह भी जान ले पीड़ित व्यक्ति कोई और नहीं संविधान का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार का है पीड़ित व्यक्ति स्वयं “राष्ट्रीय समाचार पत्र रीडर टाइम्स” न्यूज़ व चैनल का सांडी संवाददाता है अब आप समझ लीजिए जब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो जाएं वह थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों से बैटरी खोलने एवं उससे मात्र 200 मीटर की दूरी पर रह रहे पत्रकार जो पुलिस की तीसरी आंख कहीं जाती है उसके दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी निकाल ली जाए और उसके अंदर पुलिस प्रशासन का जरा सा भी खौफ ना हो तब एक आम आदमी कैसे अपनी चीजों एवं सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पुलिस प्रशासन पर विश्वास कर पाएगा अगर पुलिस ने इसके बाद भी इन चोरों के ऊपर कोई रियायत व लापरवाही दिखाई तो पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो जाएगा और आम आदमी का पुलिस प्रशासन से तो विश्वास ही उठ जाएगा अब देखना यह है पुलिस प्रशासन एवं थाना सांडी पुलिस इसको कितनी गंभीरता से लेता है और संविधान का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पीड़ित पत्रकार को किस तरह उसकी चोरी हुई बैटरी वापस दिलाकर चोरों के ऊपर कार्यवाही कर उनको जेल भेजने का कार्य करती है .