वनप्लस 6 को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। वनप्लस 6 में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वनप्लस 6 दो वेरिएंट 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ मिलेगा। टेक कंपनी वनप्लस ने कुछ ही स्मार्टफोंस की बदौलत भारत समेत विश्वभर में नाम कमाया है। वनप्लस की फैन फॉलोइंग भारत में भी बेहद ज्यादा है।
वनप्लस 6 में रियर में 16एमपी+20एमपी का डुअल कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 16एमपी का कैमरा दिया गया है। वनप्लस 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी। इस फोन में 3300एमएएच की बैटरी दि गई है। इसके 6GB/64जीबी स्टोरेज वेरिेएंट कीमत है 34,999 रूपये ,8जीबी/128जीबी स्टोरेज की कीमत है 39000 रूपये और 8जीबी/128जीबी वेरिएंट के लिए 42000 रुपये चुकाने होंगे। इस फोन की बिक्री अमेजॉन पर 21 मई से होगी।