कावड़ यात्रा मुख्य मार्ग पर फैले पड़े कूड़ा-कचरा पर डाली मिट्टी ,
Jul 18, 2023
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद / कांवड़ियों पर फूल-बर्षा करने को लेकर जहाँ मुख्यमंत्री इतने संजीदा हैं तो वहीं स्थानीय पालिका प्रशासन कांवरियों के आगमन को लेकर सुस्त है। यहां नगर में प्रवेश करते ही पाली रोड पर सड़क के दोनों ओर पालिका प्रशासन ने कूड़ा डाल रखा था। कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ नगर की साफ सफाई के लिये शासन स्तर से तमाम कार्य किये जा रहे हैं। इसके जिले के डीएम व कप्तान भी कांवड़ियों को निकलने बाले मुख्य मार्गों एवं नगर के प्रवेश मार्गों पर पैनी नजर बनाए हुये हैं तथा उन पर पुष्प वर्षा भी कर रहे हैं। वहीं नगरपालिका इसके विपरीत कावड़ यात्रा के मुख्य मार्ग पर कस्बे का निकलने वाला दुर्गन्धयुक्त कूड़ा-कचरा डालकर कांवड़ियों के लिए परेशानी ख़डी करने पर तूली हुई थी। कंबड़ियों की समस्याओं को लेकर प्रमुखता से अखबार में छापा था। एसडीएम पूनम भास्कर ने अखबार में छपी खबर को स्वतः संज्ञान लेते हुए सड़क के दोनों ओर डाले गए कूड़े कचरे के ढेरों को हटवाना शुरू कर दिया है। जिससे लोंगों में एसडीएम के प्रति अच्छी भावना जागृत हुई है।
बतातें चलें कि यहाँ से कावंड़िया फर्रुखाबाद घटियाघाट से जल भरकर लेकर पाली होते हुए शाहाबाद कस्बे से गोला गोकर्णनाथ व सकाहा जाते हैं। कावंड़ियों के लिए पालिका प्रशासन परेशानी का सबब बना हुआ था। फर्रुखाबाद से आने बाले कांवडिया पाली तिराहा पर हजारों की संख्या में आकर रुकते हैँ। इस बार पालिका प्रशासन पाली मार्ग पर पाली तिराहा से लगभग 5 सौ मीटर दूर तक मुख्य सड़क के दोनों ओर जगह-जगह कस्बे से निकलने वाला कूड़ा-कचरा डाल रहा है यह कूड़ा-कचरा नगर में प्रवेश करने से पहले ही कावंड़ियों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा हैं। सड़क के दोनों ओर फैले पड़े दुर्गन्धयुक्त कूड़ा-कचरे से कांवड़ियों का निकलना दुश्वार हो रहा था।