जम्मू कश्मीर:– पीएम मोदी 19 को कश्मीर दौरे पे जाने वाले है और दौरे से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उलंघन किया है| कश्मीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में पाक रेंजर्स ने गुरुवार रात भारी हथियारों से फायरिंग की| इसमें बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय (28) शहीद हो गए| शहीद जवान झारखंड के गिरिडीह पालगंज के रहने वाले थे और दो आम नागरिको की मौत हो गयी| और बीएसफ जवान सहित 6 लोग जख्मी हुए है| बता दे की प्रधानमंत्री कल यानि 19 मई को कश्मीर दौरे पर जाने वाले है| इसके पहले पाकिस्तान 14 मई से अब तक तीन बार एलओसी पर भारतीय इलाके में गोलाबारी कर चुका है।
इस साल की शुरुआत से ही आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। लगातार बॉर्डर पार से हो रही गोलीबारी के कारण जनवरी में सेना ने आम नागरिकों को यहां से सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया था। इसके कुछ समय बाद यहां माहौल थोड़ा शांत हुआ था।
India asked security forces not to launch operations during Ramzan but my husband was killed in firing by Pak.What'll happen by offering compensation?It'll not bring back my husband: Wife of BSF's Sitaram Upadhyay, who lost his life in ceasefire violation by Pak in J&K's RS Pura pic.twitter.com/nzAD6TJV5B
— ANI (@ANI) May 18, 2018
सीजफायर में शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा कि भारत ने सुरक्षा बलों को रमजान के दौरान ऑपरेशन चलाए जाने पर रोक लगाई। लेकिन मेरे पति पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गए। मुआवजे से वो वापस नहीं आएंगे| शहीद जवान अपने पीछे तीन साल की बेटी, एक साल का बेटा और पत्नी को छोड़ गये हैं| जैसे ही उनके शहीद होने की खबर घर वालों को मिली उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
केंद्र ने किया था रमजान में सीजफायर का ऐलान
केंद्र सरकार ओर से सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑरेशन पर रमजान में रोक लगाने के लिए कहा गया है। हालांकि इस दौरान अगर कोई हमला होता है तो सामान्य नागरिकों की जान बचा के लिए सुरक्षाबलों को पलटवार का अधिकार रहेगा।