फर्जी तरीके से चल रहा कृषक समाज विद्यालय उमरौली

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरौली में कई वर्षों से फर्जी बाड़ा कर चला रहे प्राइवेट कृषक समाज विद्यालय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की मान्यता कक्षा 5 तक ही स्वीकृत है उसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन कर कक्षा 12 तक के बच्चों को दाखिला दिया जाता है उनसे हर महीने की फीस वसूली जाती है रोज उनकी कक्षाएं लगती हैं बच्चों को बैठने के लिए ना तो कोई टेबल है ना कोई बेंच और ना ही बिछाने के लिए फट्टी है जिस पर बच्चे आराम से बैठकर पढ़ाई कर सकें विद्यालय में कुल 5 अध्यापक हैं जिसमें एक ही घर के सदस्य मौजूद है गुरुवेश व उनकी पत्नी उनके परिवार के सदस्य श्वेता, शिवानी, सुमित अध्यापक बनकर बच्चों को गुमराह कर रहे हैं 10 व 12 के पढ़ रहे बच्चों का फार्म किसी दूसरे विद्यालय से डलवा देते हैं राजनीतिक संरक्षण में पल रहा विद्यालय जिसकी कोई उच्च अधिकारी आज तक न तो कोई देखने आया ना ही इसकी कोई जांच की गई इस विद्यालय में ना तो कोई वेल्डिंग बनी हुई है और ना ही इसमें कोई कमरा बना हुआ है टीन के नीचे ही बच्चों को भटकाया जाता है और उनसे महीने की फीस कक्षा के अनुसार सौ, डेढ़सौ, दोसौ तक की हर महीने वसूली जाती है जानकारी अनुसार पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर सिमी निगार द्वारा नोटिस दिया गया था जिसमें विद्यालय की मान्यता प्राप्त तक ही बच्चों को पढ़ा सकते हैं अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी लेकिन यहां पर प्राइवेट विद्यालय के प्रधानाचार्य को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है इसीलिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ चल रहा है .