रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
मणिपुर में चल रही अत्याचारी हिंसा का 91दिन बीत चिका हैं . उसके बावजूद भी 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच ये झड़प जारी हैं जोकि पहले जैसा ही मामला असामान्य बना हुआ हैं . महिलाओं पर लगातार जारी हिंसा को रोकने के लिए सरकार के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं . इस हिंसा में अब तक 160 लोग अपनी जान गवा चुके हैं . वही एक हजार से ज़्यादा लोग घायल हैं कुकी और मैतेई समुदाय की ये झड़प टेराखोगसांगबी कांगवे और थोरबुंग में हुई हैं।