फोटो तक सीमित रहा स्वच्छता अभियान- जाम नाले ने खोली पोल ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद – स्थानीय नगर पालिका में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जहां देखो वहीं गंदगी के साथ नाले जाम पड़े होने से नगर में हल्की बारिश मात्र होने से जलभराव की स्थित हो जाती है। जाम एवं बजबजाते नाले-नालियाँ होने से सड़ांध एवं बदबू के कारण नागरिकों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। जामा-मस्जिद के पास चोक नाला ही सफाई-व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफ़ी है। हलांकि पालिका प्रशासन के स्वच्छता पर अलग ही दावे हैं, लेकिन नगरवासियों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि लाखों खर्च होने के बाद भी नगर की सफाई व्यवस्था ने कोई कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। स्वच्छता अभियान के शुरुआती दिनों में दिखाने के लिए नगर को साफ सुथरा एवं खुले में शौच मुक्त बनाने का दिखावा तो जरूर किया गया,लेकिन नगर को शासन की मंशा के अनुरूप साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं कर पा रही है। सड़क एवं गलियों की खानापूर्ति सफाई व्यवस्था के साथ नालों की नियमित सफाई नहीं होती। ऐसे में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। रास्ते से गुजरने वाले लोग नाक दबाकर रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अधिशासी अधिकारी आर. आर.अम्बेश ने कहा कि नगर में सफाई के लिए प्रयास किया जा रहा है।