Home राज्य उत्तरप्रदेश हरदोई में कल्यानमल पीएचसी का विधायक, सांसद तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन !
हरदोई में कल्यानमल पीएचसी का विधायक, सांसद तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन !
Aug 15, 2023
रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई के ब्लाक कोथावां के कल्याण मन क्षेत्र में स्थानीय लोगों को प्रसव तथा बीमारियों आदि समस्याओं को लेकर जन-मानस को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और यह समस्या क्षेत्र में सीएचसी व पीएचसी न होने के कारण बहुत दिनों से थी। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा तथा सांसद अशोक रावत को अपनी दयनीय स्थिति को लेकर आपबीती सुनाई।जिसको संज्ञान में लेते हुए माननीय सांसद व विधायक ने शासन को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर अवगत कराया और उस समस्या पर योगी सरकार ने गौर करते हुए पीएचसी निर्माण की मंजूरी दे दी जिसका निर्माण बीते सालों से चल रहा था। बताते चलें कि 14 अगस्त 2023 को सांसद अशोक रावत , विधायक, रामपाल वर्मा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी हरदोई रोहतास कुमार ने कल्याण मन पीएचसी पहुंच कर पीता काटकर उद्घाटन करते हुए क्षेत्र की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी वहीं सांसद अशोक रावत ने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए वह और उनकी सरकार हमेशा ही साथ है और उन्होंने बीजेपी के प्रमुख नारे “सबका साथ सबका विकास” को दोहराते हुए जनमानस को खुश होने पर मजबूर कर दिया। चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार ने कहा कि इस पीएचसी में तैनात हमारे विभागीय कर्मचारी जनता की सेवा बड़े ही नियमित तरीके से करेंगे। पीएचसी उद्घाटन के दौरान स्थानीय जनता के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। जन मानस का कहना है कि अब हमारे क्षेत्र के मरीजों व गर्भवती महिलाओं को अधिक पैसा खर्च नही करना पड़ेगा और नि:शुल्क दवा व प्रसव सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य वरिष्ठ नागरिक ,क्षेत्रीय जनता का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया।