प्रत्येक हफ्ता 10 दिन में दो से तीन तक स्वर्गवासी होते हैं गौवंश – जिम्मेदार मौन ?

वरिष्ठ संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई टोडरपुर ब्लॉक के ग्राम कैमी में बनी गौशाला में गायों की दुर्दशा जबकि गौशालाएं प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में भले ही शामिल हो लेकिन विकासखंड टोडरपुर के अंतर्गत गौशालाओं की स्थिति दैनीय बनी हुई है। यहां जिम्मेदारों की लापरवाही से गोवंशों को हरा चारा तो छोड़िए सूखा भूसा तक नसीब नहीं हो पा रहा है और समय पर उनको इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। हालात यह हैं गौशाला में भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ देते हैं ।गायों की दुर्दशा पर न जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पर चुने हुए जन प्रति निधि। ऐसे ही बदहाल स्थिति ब्लॉक टोडरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैमी गौशाला में सामने आई जहां जिम्मेदारों ने गौशाला निर्माण में ही लाखों का भ्रष्टाचार कर लिया। गौशाला का गेट बनने के कुछ दिन बाद ही टूटे लगा और धराशाई हो गया भूसा घर बना ही नहीं जिस वजह से गौशाला में गौवंशों को पेट भरने के लिए भूसा तक उपलब्ध नहीं है वही कागजों पर गौवंश हरा चारा भी खा रहे हैं और भूसा दाना भी गौशालाओं की जमीन हकीकत शायद ही किसी की छिपी नहीं है । इसके बावजूद जिम्मेदार गौशालाओं की ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहे इसके विपरीत जिम्मेदारों द्वारा ढिढोंरा पीटा जाता है की गौशाला में गौवंश सुरक्षित है ?