आपसी साठ गांठ के चलते विद्यालय में कई दिनों से नहीं बना खाना की लापरवाही

विकासखंड टोंडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर राय में बना प्राथमिक विद्यालय जिसमें परिसर के बच्चों को कई दिनों से खाना नहीं मिला है प्रधानाचार्य व प्रधान के जॉइंट खाते से चल रहा एमडीएम प्रधानाचार्य अभिमन्यु पाल ने प्रधान को आरोपित किया है कि प्रधान ने 2 साल से एमडीएम के खाते पर हस्ताक्षर नहीं किए थे इसलिए बच्चों को 9 तारीख से लेकर 15 तारीख तक विद्यालय में खाना नहीं मिला उसके बाद प्रधान ने हमको बुलवाया और जो बात थी बात हो गई उसके बाद प्रधान ने एमडीएम के खाते पर हस्ताक्षर किए हमारा आपस में समझौता हो गया .

इस आपसी समझौते को लेकर बच्चों को भूखे ही विद्यालय में रोना पड़ा शौचालय की स्थिति खराब है सामने से विद्यालय चमक रहा पीछे से बाउंड्री टूटी हुई है बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं जिसमें विषैले जीव जंतु रहते हैं विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा है जिसमें बच्चो से ही झाडू लगबातें हैं और उन्हीं बच्चो से कूड़ा डलवाते है जिससे स्कूल में पढ रहे बच्चों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जब ऐसी स्थिति विद्यालय की है तो बच्चों का उज्जवल भविष्य कैसे होगा बच्चों के भविष्य साथ खिलवाड़ हो रहा है कहीं ना कहीं झोल चल रहा है बच्चों के राशन का गबन कर रहे हैं शिक्षा को लेकर प्रधानाध्यापक अपनी मन मानी चला रहे हैं और 23 तारीख में विद्यालय में चंद्रयान उपस्थिति को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय उपस्थित फोटो डालकर गुमराह किया है जबकि विद्यालय में न होकर के फोन से बताया कि हमने वहां विद्यालय पर कार्यक्रम रखवाया है हम वहां पर नहीं आया हूं जब प्रधानाचार्या अभिमन्यु पाल खण्ड शिक्षा अधिकारी को गुमराह कर सकते हैं तो बच्चों के उज्वल भविष्य के साथ क्या करतें होगें।