जिसके ऊपर हमने ईनाम रखा वो पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है : अमेरिका

163558-heather-nauert

नई दिल्ली : पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का रुख लगातार कड़ा होता जा रहा है . पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा मुंबई हमलों में पाकिस्तान के हाथ होने की बात स्वीकार किये जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय जगत में तूफ़ान आ गया है. अमेरिकी गृह विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ये हमारे लिए एक चिंता की बात है कि हाफिज सईद जैसा आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. हमने उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके ऊपर इनाम भी रखा है.’

 

मुंबई हमले के मामले में हाफिज सईद मुख्य आरोपी होनेके बाद भी वो पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है .हाफिज सईद एक राजनितिक पार्टी के गठन में लगा हुआ . पाकिस्तानी कोर्ट और प्रशासन उस के सामने लचर नजर आता है .देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की अंतरर्राष्ट्रीय जगत में पाकिस्तान अपनी आतंकवाद समर्थक छवि से कैसे निकलता है .