Lucknow News : B.B.D.यूनिवर्सिटी छात्रा की गोली मार कर हत्या !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ गोमतीनगर के दयालु रेजीडेंसी में पार्टी के दौरान चली गोलिया। हरदोई की लड़की निष्ठा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस के मुताबिक राम मनोहर लोहिया में छात्रा और उसके परिवार के बारे में लिखा – पढ़ी कराकर दोस्त भाग लिए। सूत्रों के मुताबिक निष्ठा इस अपार्टमेंट में रहने वाले अपने दोस्त आदित्य पाठक के रूम पर आई थी। यह पर 5-6 और लोग भी पार्टी में थे। जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया।

बी.कॉम आनर्स की थी छात्रा –
बुधवार रात निष्ठा अपने कॉलेज के दोस्त के घर पर गणेश उत्सव के लिए गई थी। निष्ठा अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थिति फ्लैट पर पहुंची जहाँ दोस्तों की पार्टी चल रही थी । कुछ समय बाद ऐसा क्या हुआ की बी.कॉम ऑनर्स की छात्रा निष्ठा की मौत हो गई।

किचन में मिली शराब
पुलिस जांच में सामने आया जिसमे आदित्य पाठक भी किराए पर रहता है। इतना ही नहीं किचन में खाने के सामान के साथ दारू की बोतले भी बरामद हुई। इसी दौरान किसी बात पर विवाद या धोके से गोली चलने से युवती की मौत हो गई।

घर में कैसे पंहुचा असलहा
इस मामले में सूत्रों के मुताबिक बताया गया की छात्रा के पिता का कहना हैं की बेटी को गोली धोके से नहीं लगी उसकी हत्या हुई हैं और वैसे भी पढ़ने वाले बच्चो के पास पिस्टल कैसे पहुंची। इससे साफ जाहिर होता हैं की क्रिमिनल माइंडेड हैं। जिसके लिए पुलिस की इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए।

निष्ठा के पिता संतोष का आरोप हैं की आदित्य पिछले सात दिनों से निष्ठा को इंस्ट्राग्राम पर मैसेज कर परेशान कर रहा था। पिता ने ये भी बताया की हॉस्टल में व्यवस्था ठीक न होने से दो सहेलियों के साथ निष्ठा अलग रहने लगी थी। हाल ही में छुट्टियों के चलते 25 दिन से घर पर ही थी जोकि अभी चार दिन पहले घर से लौटी पता होता ऐसा कुछ होने वाला हैं तो अपनी बेटी को नहीं भेजता।

दबदबा बनाने के लिए रखता था पिस्टल –
इस मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी आदित्य ने बताया की वह मूल रूप से बलिया का रहने वाला हैं। लेकिन कभी -कभी इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए पिस्टल लगाकर घूमता था।। उसने पूछताछ में बताया की जब रात को दोस्तों के साथ फ्लैट पर पंहुचा तो निष्ठा वह पहले से मौजूद थी। अलमारी में रखी पिस्टल देख ली और उससे खेलने लगी। अचानक पिस्टल छीनने के दौरान गोली चल गई।