रिपोर्ट – पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह पिहानी पुलिस को दिए गए सख्त निर्देशों का नतीजा यह हुआ कि पिहानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। आरोपित को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए पिहानी पुलिस जब आरोपित को ले जाने लगी तो पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी का “फायरिंग का जवाब फायरिंग” से देने का निर्देश पिहानी कोतवाली के इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल को याद आ गया। आरोपित ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की तो जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करके उसके पैर पर गोली मार दी।
आपको बताते चलें कि पिहानी क्षेत्रांतर्गत गणेश मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेडछाड की घटना से आहत किशोरी द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 554/23 धारा 354भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था, संबंधित अभियुक्त अफजल पुत्र माजिद निवासी भाटनटोला कस्बा पिहानी* को थाना पिहानी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आज शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु तहसील शाहाबाद लेकर जाते समय ग्राम अहैमी हाट के निकट सरकारी वाहन के सामने रास्ते में मवेशियों का झुंड आने पर सरकारी वाहन को धीमा करने पर अभियुक्त अफजल द्वारा पीछे बैठे मुख्य आरक्षी से सरकारी रिवाल्वर छीनकर भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें दाहिने पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया, सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी हरियावां द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण घटनास्थल किया गया।