रिपोर्ट ब्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई -ब्लॉक कोथावां के रहने वाले राम प्रसाद राठौर पीआरडी के जवान हैं और बेनीगंज कोतवाली में तैनात है जिनका आरोप है कि26/27 अगस्त की रात लगभग 12:00 बजे उनके घर पर ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए के जेवर तथा नगदी पर कोथावा के ही रहने वाले शैलेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र तथा रूपलाल पुत्र शिवलाल व अज्ञात लोगों ने हाथ साफ कर दिया। पीआरडी जवान जब सुबह कोथावा चौकी पर शिकायत करने पहुंचा तो चौकी इंचार्ज राम बचन भारती ने जवान को फटकार लगाकर भगा दिया। पीड़ित कोतवाली भी गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तब पीड़ित ने लगभग 17 दिन चक्कर काटने के बाद हरदोई एसपी तथा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई। तब जाकर कहीं पुलिस ने पीड़ित की बातों को सज्ञान में लिया। पीड़ित ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने आरोपियों को अपनी जाति बिरादरी की वजह से चोरी का मुकदमा ना लिखकर मामले को लड़ाई झगड़े का रूप देकर आरोपियों पर धारा 107/116 तथा धारा 151 में चालान कर मामले को रफा दफा कर दिया।
पीड़ित चोरी के खुलासा होने की बाट ही निहारता रहा। पीड़ित के अनुसार इस चोरी की घटना को लेकर पीड़ित के पास कई गवाह भी हैं। और जो गवाह विरोधियों ने दर्ज कराए हैं वह झूठे हैं वह सब जवान की तरफ गवाही देने को तैयार है। जोकि फर्जी तरीके से लिखवाए गए हैं। पीआरडी जवान राम प्रसाद राठौर ने बताया अभी तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है और ना ही कोई उम्मीद है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही साफ देखी जा सकती है। शर्म की बात यह है कि पुलिस का विभागीय कर्मचारी इस तरह बेबस और लाचार बनकर न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को विवश हैं।