रिपोर्ट – मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली कस्बे के विवेक नगर स्थित रामलीला मैदान पर चल रही रामलीला में रावण वध के साथ ही रावण दहन किया गया। रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों के मध्य राम रावण युद्ध का बेहतरीन मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा किए गए युद्ध का मंचन व व संवाद सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। मैदान में बैरिकेटिंग कर मंच से नीचे युद्ध का मंचन टीवी सीरियल की भांति किया गया।जिसकी दर्शकों ने प्रशंसा की।इसके बाद मैदान में खड़े 20 फुट ऊंचे रावण को राम ने तीर मारकर दहन किया।बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाकर लोगों ने तालियां बजाई। मैदान पर लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की।
रात्रि में कलाकारों ने मंच पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान ज्ञानू सिंह,मलय सिंह,अशोक जायसवाल,अनूप श्रीवास्तव,कमलेश गुप्ता व विवेक दीक्षित सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रही और कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह लगातार चुस्त व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मेले में वर्दीधारी के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।इसके अतिरिक्त महिला आरक्षियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया।