रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
कुशीनगर – देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज ठूठी चौराहा कुशीनगर के प्रधानाचार्य पन्नेलाल यादव के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त सहायक अध्यापक एवम समस्त विद्यार्थियो द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य पन्नेलाल यादव के साथ रविशंकर त्रिपाठी, गोविंद तिवारी, रामानंद प्रजापति,मोहन सिंह,सुनील यादव रीता गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा,जीवन गुप्ता आदि समस्त सहायक अध्यापक एवम समस्त विद्यार्थी को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई और इसके अतिरिक्त विद्यालय के समस्त कार्यालय के कर्मचारी गणों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। आपको बता दें कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता भी थे । 1947 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के पद पर भी कार्यभार संभाला था और इनका एक विशेष नारा था कर मत दो।