शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज हरदोई जिले के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में “नारी शक्ति बंदन सम्मेलन” में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई वाशियो को अलग-अलग परियोजनाओं को देखते हुए 541 करोड रुपए की सौगात पेश की, आपको बताते चलें कि यह धनराशि 217 परियोजनाओं के माध्यम से जिले में खर्च की जाएगी आज सुबह 11:00 बजे के आसपास शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जैसे ही फील्ड पर उतरा पूरे रैली परिसर में जय जय श्री राम के नारे गूंजने लगे शाहाबाद पहुंचते ही सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
देर किए बगैर योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में “नारी शक्ति बंदन” को चुनावी जनसभा में परिवर्तित कर दिया अलग-अलग तरीके से मोदी जी के कार्यकाल को उन्होंने जनता के सामने पेश किया उन्होंने एहसास कराया कि कैसे 2014 से पहले लोगों में एक आक्रोश था। लूट ,चोरी ,गुंडागर्दी सब चरम पर था महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर तो जैसे त्योहारों पर एक बहुत बड़ा संघर्ष हुआ करता था। भाजपा सरकार बनते ही मोदी जी ने अपनी नीतियों के माध्यम से जनता में यह सब डर समाप्त कर दिया।
शिक्षा से लेकर रोजगार ,धर्म से लेकर मंदिर तक उन्होंने सारी बातें जनता के सामने पेश की हरदोई जिले के मंत्री नितिन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद अदा करते हुए 2024 में फिर से मोदी जी की सरकार बनाने की अपील की मंत्री रजनी तिवारी ने सभी महिलाओं को यह एहसास कराया कि जैसे मोदी जी ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को मान सम्मान बढ़ाया उसी के बदले में नारी वंदन शक्ति अधिनियम के तहत योगी जी और मोदी जी को महिलाओं ने धन्यवाद अदा किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद जयप्रकाश रावत सहित सभी विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।