शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्वारा दिनांक 07/11/2023 को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अहिरोरी में जाकर वहा की बालिकाओं को उनके स्वास्थय के प्रति जागरूक किया गया व दिवाली के उपलक्ष में सभी बच्चों को खील, खिलौने, बिस्किट व पटाखे, फुल झडी, आदि का वितरण संस्थान द्वारा किया गया व दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई दी गई सभी बच्चे बहुत खुशी से झूम उठे।
इस अवसर पर संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी , डॉ सोहिनी, चेतना शुक्ला,मीतू मिश्रा , सुमित श्रीवास्तव, प्रशांत गुप्ता नितिन, व कस्तूरबा स्कूल का स्टाफ आदि सदस्य मौजूद रहे।