पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र में किसान आवारा गोवंशों से परेशान है जैसे तैसे संसाधनों की मदद से किसान ने अपनी गेहूं की फसल को तैयार किया है लेकिन आवारा गोवंशो की भरमार से किसानों की यह परेशानी दूर नहीं हो रही है गेहूं की फसल छुट्टा मवेशी झुंड बनाकर खेत में किसानों की फसल को नष्ट कर देते हैं परेशान होकर किसानों ने मवेशियों को पशु आश्रय मे बंद कराए जाने की मांग की है सर्दी का मौसम अपनी चरम सीमा पर है किसान जैसे तैस झोपड़ी डालकर व ब्लड वाले तार लगाकर रात भर जाग कर भी नहीं बचा पा रहा आवारा पशुओं से अपनी फसल किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रखने में नाकामयाब है क्षेत्र में छुट्टा मवेशी इतना है कि किसी भी खेत में घुस जाए तो किसान पूरी तरीके से बर्बाद हो रहा है क्षेत्र में पशु आश्रय तो बने है लेकिन क्षेत्र के आला अधिकारी बेखबर बने हैं ऐसा ही एक मामला उमरौली ग्राम पंचायत का है जहां पर गौशाला तो बनी है लेकिन गोवंश गौशाला से बाहर निकालकर किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं किसान रात रात भर जाकर अपनी फसलों को सुरक्षित नहीं रख पा रहा है।