गौशाला में गौबंशो की भरमार ना कोई टैगिंग ना कोई इलाज !

पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धनवार में कौमी के निकट स्थित गौशाला में गौवंशों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है भूख प्यास से तड़प तड़प कर बीमार हो रहे हैं इस गौशाला में गौवंशों के टैगिंग नहीं हुई है जिससे गौवंशों की गिनती करना मुश्किल है कितने बीमार होकर बाहर डाल दिए जाते हैं और कितने नए आ जाते हैं प्रधान प्रतिनिधि सरवरदीन ने बताया की गौशाला में 130 गौवंश है जिसका 4 महीने से भुगतान न होने पर हम बड़ी मुश्किल से गौशाला की स्थिति झेल रहे हैं शासन द्वारा गौवंशों के संरक्षण के लिए चलाई गई योजनाएं अब ये बेमकसद साबित हो रही हैं खाऊ कमाऊ नीति के चलते गौवंशों की दुर्दशा दयनीय है ग्रामीणों ने बताया कि इस गौशाला में किसी भी पशु के टैग नहीं लगा है आए दिन गोवंश बीमार होकर मर जाते हैं और बाहर फेंक दिया जाता है और गायों को धान के पैइरे का थोड़ा सूखा भूसा डाल दिया जाता है जबकि सरकार ने किसानों के लिए आवारा गौवंशों से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में स्थाई गौशाला का प्रबंध कराया है पशु चिकित्सा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि अभी आवारा पशुओं को पकड़वाया जा रहा है हम किसी अन्य कर्मचारियों को भेज कर वहां गौवंशों के टैगिंग का कार्य जल्द ही करवा देंगे।