हरदोई न्यूज़ : डाला चालक को आयी गंभीर चोटें – ट्रैक्टर चालक फरार !

ब्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़

बघौली, हरदोई – मामला थाना क्षेत्र बघौली से संबंधित है। बताते चलें कि बघौली की गदनपुर रोड पर देर शाम हरदोई से आ रहे एक डाला जिसका नम्बर UP34 T 2810तथा ट्रैक्टर में आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी जिसमें डाला चालक को काफी चोटें आई हैं और टैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया मौक़े पर पहुंच कर परिजनों ने चालक को सीएचसी कछौना पहुंचाया जहां चालक का इलाज शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक डाला चालक ललित पुत्र चेतराम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम जासू का रहनेवाला तथा साथ में शोभित (रिश्तेदार) किसी काम से हरदोई गया था और देर शाम वापसी के दौरान बघौली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी। डाला चालक के परिजनों की जानकारी के मुताबिक टैक्टर ग्राम पनुआ का बताया गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर बघौली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस अपनी अग्रिम विधिक कार्यवाही करेगी।