ब्यास मौर्या
रीडर टाइम्स
हरदोई -बघौली के अन्तर्गत ग्राम गोपार के मुख्य मार्ग पर जलनिगम विभाग ने पाइप डालने के लिए खुदाई करवाकर पाइप तो डाल दिया लेकिन उसे बराबर करना भूल गये। जोकि ग्रामीणों के लिए कष्टदायक है। मार्ग के गड्ढों में तब्दील होने से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जलभराव के कारण मच्छर पनप रहें हैं जिससे ग्रामीणों के लिए डेंगू जैसी बीमारी का खतरा भी बना हुआ है। और आये दिन गांव के अन्दर जाने वाले चारपहिया वाहन आदि कीचड़ में फस जाते हैं।और ई-रिक्शा पलटने के सिलसिला जारी है।
सरकार की मंशा के तहत हर घर जल मिशन को लेकर जहां घर घर जल पहुंचाने की प्रकिया जनहित में है। वहीं प्रदेश के हर गांव की स्थिति बड़ी दयनीय है। जलनिगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अच्छे से अच्छे मार्गों को तोड़कर पाइप तो डाल दिये जाते हैं लेकिन उसे सही करवाना विभागीय जिम्मेदार शायद भूल जाते हैं। जिसके लिए की बार ग्रामीणों ने विभागीय कर्मचारियों से कहा है लेकिन विभाग की अनदेखी बरकरार है।