तरुण अवस्थी (ब्यूरो चीफ )
रीडर टाइम्स न्यूज़
यह पूरा मामला सीतापुर का है जहाँ पर कम से कम 100 आटो को रोका गया और सत्यापन करने की बात कहकर पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया । आटो चालको का कहना है कि जिस आटो वाले ने रकम और सोर्स लगाया उसे छोड़ दिया और जिसने नहीं दिया खर्चा वो वही खड़ा रहा सत्यापन की लाइन में , जिससे उनकी एक दिन की कमाई चली गई और मालिक को देने के लिये ऑटो का किराया भी गया कुछ तो भूखे पेट सोयेंगे और कुछ के आंखों में मायूसी । पुलिस के इस रवैये से ऑटो वालो में आक्रोश है और पुलिस पर सत्यापन की आड़ में धन उगाही का आरोप भी लगा रहे।