रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
चलती लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो लोग कूद आए और किसी चीज से गैस छोड़ने लगे। इससे पूरी संसद परिसर में धुँआ फैल गया। तत्काल प्रभाव से कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा। संसद पर आतंकी हमले की 22वी बरसी पर सदन में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दर्शक दीर्घा से 2 युवक अचनाक नीचे कूद गए और इस दौरान सदन में पीली गैस फैलने लगी। पूरे सदन में अफरा – तफरी का माहौल था। यहाँ वाकया तब हुआ जब बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपना पक्ष सदन में पटल पर रख रहे थे।
इससे पहले पुरानी संसद की इमारत में 13 दिसम्बर 2001 को पांच आतंकियों ने हमला किया था। इसमें दिल्ली पुलिस के पास जवान समेत नौ लोगो की मौत हो गई थी।