लखनऊ PGI के OT में लगी भीषण आग ,आग से मचा अफरातफरी का माहौल !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

राजधानी लखनऊ की पीजीआई अस्पताल में सोमवार को शार्ट सर्किट से भीषण आग लैह गई। हादसे में एक महिला सहित एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर आग लगने के बाद बाकि मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक पहली मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर और पोस्ट ऑपरेशन केयर वॉर्ड हैं। सूत्रों के अनुसार आग तब लगी जब सर्जरी शुरू होनी थी।

दोपहर करीब 12.40 बजे पुराने भवन के इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में रखे मॉनिटर में स्पार्क होने के कारण आग लगी। अचानक मॉनिटर में चिंगारी निकलने लगी। जब तक डॉक्टर – कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक तेज धमाका हुआ और देखते -देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। कुछ ही मिनट में आग वर्क स्टेशन में फैल गई। किसी तरह डॉक्टर – कर्मचारी जान बचाकर भागे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व् स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आग किन कारणों से लगी हैं उसकी जांच की जाएगी। फ़िलहाल पीड़ित परिवार को मंत्री ब्रजेश पाठक के द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।