रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
👉 संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वे दिन हैं
👉 निलंबन पर संसद में विपक्षी का हंगामा
👉 गाँधी प्रतिमा के सामने मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वा दिन सदन में हंगामे के चलते सोमवार को 14सांसदों को निलंबित किया गया था। अब ये निलंबित सांसद सदन की सीढ़ियों के पास ही बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें पहले विपक्षी नेताओ ने संसद भवन परिसर में गाँधी प्रतिमा के सामने मोदी शाही मुर्दाबाद ,तानाशाही मुर्दाबाद ,और मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अब इस मामले पर खुद धनखड़ ने नाराजगी जताई हैं। इसके आलावा उन्होंने राज्य सभा में भी इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा मैने अभी टीवी चैनल पर देखा जब एक सांसद चैयरमेन का मजाक बना रहे थे। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हुआ सांसदों का निलंबन , संसद भवन में इससे पहले 14दिसम्बर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे।