शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कुबेर लाल जन सेवा संस्थान द्वारा चल रहे तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आज आखिरी दिन में फाइनल मैच का टॉस दिनांक 28/12/2023 को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं सांडी विधायक प्रभाष द्वारा किया गया फाइनल मैच में रही टीमें ग्राम महोनी और ग्राम सहिमापुर के खिलाड़ियों का घमाशान मैच हुआ जिसमे सहिमापुर की टीम ने ने जीत हासिल की इसी के साथ साथ टीम के मैन ऑफ द मैच विशाल धोनी को दिया गया व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार अहिरोरी टीम के रजत गुप्ता को दिया गया फाइनल मैच के दौरान बॉलिंग और बैटिंग में जोरदार प्रतिभा का प्रदर्शन दोनो टीमों द्वारा दिखाया गया तत्पश्चात विजेता टीम को सर्टिफिकेट, ट्राफी व 5100 रु एवं उप विजेता टीम को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी , व 2100 रु का नगद धनराशि संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी द्वारा दी गई।
इस मैच के दौरान अंपायर के रूप में शरद सिंह व कमेंट्री अनुपम तिवारी द्वारा की गई। संस्थान के सदस्यों में आभाष कुमार,गीता शुक्ला, वर्ख़ा ,रूपाली अग्रवाल,चेतना शुक्ला,चेतना महेश्वरी,अपूर्व महेश्वरी, नितिन गुप्ता ,अमित गुप्ता,गौरव सिंह, एवं विशेष रूप से कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे। संजय वर्मा, श्याम चंदेल, सचिन मिश्रा,इंद्रपाल वर्मा,अभिषेक मिश्रा,विभव सिंह,सुनीत प्रजापति,शिवाजी चंदेल, रजनीश वर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक लोग मौजूद रहे।