रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
- टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी बैटर्स रैकिंग में लगाई जबरदस्त छलांग
साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला फायदा -विराट कोहली
- चार स्थान की छलांग लगाकर 10वे नंबर पर पहुंचे – कप्तान रोहित शर्मा
- न्यूजीलैण्ड के टॉप बैटर्स रैकिंग पर हैं – केन विलियमसन
- तेज गेंदबाज एक स्थान के फायदे के साथ नंबर चार पर आए – जसप्रीत बुमराह
- आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिस दूसरे और कनगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं
- टेस्ट टीम रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया 121पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर
- टीम इण्डिया 117 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं
टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ICC टेस्ट बैटर्स रैकिंग में नंबर -6 पर साऊथ अफ्रीका दौरे पर विराट भारत के टॉप रन स्कोरर थे। उन्होंने 172 रन बनाये थे। विराट कोहली अब 9वे से6नंबर पर पहुंच गए। वही कप्तान रोहित शर्मा भी 4 स्थान की छलांग लगाकर 10वे नंबर पर पहुंच गए। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह एक स्थान के फायदे के साथ नंबर -4 पर पहुंच गए। और बॉलर्स में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर बरक़रार है।
साऊथ अफ्रीका में दिखाया अनुभव – विराट
साऊथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले विराट ने टेस्ट बैटर्स रैकिंग में 9वे नंबर पर थे। पहला मैच में 38और 76 रन की पारिया खेल दी वही दूसरे मैच में जहा भारत के बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके वही विराट ने 46रन बना दिए।
विराट ने सीरीज में 172 रन बनाकर विराट टीम इण्डिया के टॉप रन स्कोरर रहे। केएल राहुल टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे।
साऊथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली –
मैच -2
रन – 172
औसत -43.00
बेस्ट – 76
रोहित ने टॉप -10वापसी की
टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा चार स्थान की छलांग लगाकर 10वे नंबर पर आ गए।
बुमराह चार नंबर पर – साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन ही परियो में 12 विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।
साउथ अफ्रीका दौरे पर – बुमराह
मैच -2
विकेट -12
औसत -12.91
बेस्ट -6/61
13स्थान का फायदा -सिराज
तेज गेंदबाज मोहमद्द सिराज को भी टेस्ट रैकिंग में फायदा 13 स्थान की छलांग से 17 नंबर पर इस बॉलर्स रैकिंग में भारत के ही आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं। जबकि रविंद्र जडेजा पाचवे नंबर पर हैं। मतलब की टॉप पाचवे बॉलर्स में तीन भारतीय शामिल हैं।
भारतीयों का दबदबा –
आईसीसी के टेस्ट ऑलराउंडर में भारतीयों का दबदबा बना हैं। पहले और दूसरे नंबर पर राइट आर्म ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। इतना ही नहीं अक्षर पटेल भी पाचवे नंबर पर हैं।
टीमों में आस्ट्रेलिया टॉप पर – टेस्ट टीम रैकिंग में भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट हारने का नुकसान हुआ। 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। भारत ने पहला टेस्ट गंवाया लेकिन दूसरे में टीम को जीत मिली थी। आस्ट्रेलिया टीम 121 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुचगई। जबकि टीम इण्डिया 117 पॉइंट्स को साथ दूसरे नंबर पर आ गई। भारत वनडे और टी.20 टीम रैकिंग में पहले नंबर पर हैं। और कल गुरुवार से टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी -20 की सीरीज खेलेगी।