शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
वरदान चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रमुख न्यासी भुवन चतुर्वेदी के निर्देशन में दिनांक 16 व 17 जनवरी 2024 को स्थानीय गांधी भवन में मेदांता द मेडिसिटी गुरुग्राम के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा ह्रदय एवम श्वास रोग परीक्षण शिविर नि:शुल्क होगा। यह जानकारी देते हुये ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी वरदान चेरीटेबल ट्रस्ट जनमानस की सेवा हेतु नि:शुल्क ह्रदय परीक्षण शिविर आयोजित कर रहा है,इस शिविर हेतु समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गयी है,कल दिनांक 11जनवरी से पंजीकरण शुरू होगा, पंजीकरण का दायित्व श्रवण कुमार मिश्रा “राही” आलोकिता श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा को दिया गया है।
पंजीकरण हेतु यह आवश्यक है कि सम्बंधित व्यक्ति का ह्रदय का इलाज पूर्व से चल रहा है अथवा किसी चिकित्सक द्वारा ह्रदय परीक्षण हेतु लिखित सलाह के साथ आधार कार्ड होना आवश्यक है। पंजीकरण 11,12,13 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर रहेगा। बैठक ट्रस्टी अविनाश चन्द्र गुप्ता करुणा शंकर द्विवेदी सहयोगियों में अनिल मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव,प्रेम शुक्ल,राकेश बाबू,अशोक श्रीवास्तव तथा वर्च्युअल रूप से वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेयी तथा मेदांता द मेडिसिटी के प्रबंधक पुनीत भी उपस्थित रहे।