शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स क्राइम ब्यूरो
आजकल हरदोई पुलिस अधीक्षक के के गोस्वामी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर चोरों एवं लुटेरों को पकड़ा जा रहा है। अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम व क्षेत्राधिकारी हरियावा के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने जनपद हरदोई के विभिन्न स्थानों में हुई चोरियों की घटनाओं का दो साथी चोरों के साथ चोरी के आभूषण 405000 नगद मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्रों को बरामद किया है। हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं का लगातार अनावरण किया जा रहा है इसी क्रम में चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए हरदोई पुलिस द्वारा टीमों को अलग-अलग गठित किया गया है आज थाना हरियावा पुलिस टीम समय करीब रात्रि 12:30 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम खेमेपुर में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान तैनात थे तभी पुलिस को सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र में चोरियों से संबंधित दो अभियुक्त रजवाहा नहर पुलिया पर मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं तथा जिनके पास कुछ सामान भी है मुखबिर की सूचना पर हरियावा पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए रजवाहा नहर पुलिया पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि वहां पर एक मोटरसाइकिल और दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखते ही ग्राम भदौरा थाना हरियावा की तरफ भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पता चला कि शैलेंद्र उर्फ लुक्का पुत्र संतोष, संतराम निवासी एवं राज किशोर पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम उत्तरा जनपद हरदोई के रहने वाले हैं जिनकी तलाशी में दो अवैध तमंचा 315 बर एवं दो जिंदा कारतूस दो जोड़ी पायल, खंडवा, करधनी, कुंडल, बिछिया, नाक की नथुनी के साथ-साथ चार लाख पांच हजार नकद एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई ,कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिन में मोटरसाइकिल से ताला व बंद घरों एवम दुकानों की रेकी करते हैं तथा मौका देखकर रात्रि में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं आगे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह जो धनराशि व आभूषण एवम मोटरसाइकिल उनके पास है उन्होंने थाना हरियावां व थाना बेनीगंज से चुराई है, पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।