रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स
लखनऊ में दीपावली की तरह प्राण प्रतिष्ठा के लिए पटाखा दुकाने लगेंगी। आज से तीन दिन तक जेसीपी कार्यालय में आवेदन फार्म मिलेंगे। 12 से 15 जनवरी तक दुकानदारों को फार्म जमा करने होंगे। और ये भी तय हुआ की पटाखा दुकानों की संख्या बेहद सीमित रहेगी। अनुमानित संख्या 200 हो सकती हैं। पटाखा बिक्री करने के इच्छुक दूकानदार जेसीपी कानून व्यवस्था के कार्यालय से 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आवेदन फार्म ले सकते हैं। और फार्म भरकर जमा करने की तारीख 12 जनवरी से १५ जनवरी रखी गई हैं। फिर इसके बाद यह भी तय होगा की कितनी और कहा – कहा पर दुकाने लगाई जा सकेगी।
अधिकतम तीन दिन बिक सकेगी पटाखे – जेसीपी के मुताबिक , पटाखा कितने दिन बिक सकेंगे इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं। वही एसोसिएशन ने 20 से 22 जनवरी यानी तीन दिन तक पटाखा बिक्री की अनुमति मांगी हैं। हालाँकि कम से कम दो दिन बिक्री की अनुमति अवश्य रहेगी। इसे बढ़ाया जा सकता हैं।
सजेगी 200 दुकाने – वही एसोसिएशन ने जेसीपी से कहा की 200 से ज़्यादा लोग आवेदन नहीं करेंगे बल्कि इसमें भी संख्या कम हो सकती हैं। और अगर इतने की आवेदन आते हैं इन सभी को पटाखा बिक्री का लाइसेंस दे दिया जाएगा।
आवेदन फार्म मिलने की तिथि – 12 से 14 जनवरी
आवेदन फार्म जमा करने की तिथि – 12 से 15जनवरी
फार्म मिलने का स्थान – जेसीपी कानून -व्यवस्था का डालीगंज स्थित कार्यालय
पटाखा दुकाने लगने की तिथि – 20 -21 जनवरी इसे 22 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता हैं।
आवेदन कैसे करे – फार्म भरकर कार्यलाय में जमा करे।