बंगाल में भीड़ ने तीन साधुओं की पिटाई कर दी , मामले ने तूल पकड़ लिया !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भीड़ ने तीन साधुओं पर हमला किया जिसमे उन्हें काफी छोटे आई हैं। ये साधु यूपी के थे। लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया हैं। रम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना। पुजारी ने बंगाल में धार्मिक जुलूसों पर पछले हमलो का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा की सीएम “जब भंगवा रंग देखती हैं तो क्रोधित हो जाती हैं।

पुजारी ने कहा – बंगाल में रामनवमी के जुलुस और अन्य धार्मिक जुलूसों पर भी हमले हुए हैं। उन्होंने कहा – जब वह ( ममता बनर्जी ) भगंवा रंग देखती हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता हैं। यही कारण हैं कि वह ये हमले करवाती हैं हमलो कि ये घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।

क्या था मामला -बता दे कि मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगासागर जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं को बंगाल के पुरुलिया जिले ये भीड़ द्वारा पीटा गया था। पुलिस ने तीनो साधुओं को भीड़ से छुड़ाकर जान बचाई पुलिस के अनुसार घटना गुरूवार देर शाम कि हैं। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने 12 लोगो को गिरफ्तार किया हैं।

पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक – उन्होंने कहा – भाषा को लेकर दिक्कत के कारण कुछ गलतफ़हमिया हो गई और लड़कियों को लगा कि साधु उनका पीछा कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्थिति तब बिगड़ गई जब स्थानीय निवासियों को लगा कि साधु -लड़कियों को धमकी दे रहे थे। इसके बाद वे साधुओं को दुर्गा मंदिर के पास ले गए। पुलिस के मुताबिक – भीड़ ने उनके वाहन को भी तोड़फोड़ दिया और साधुओं के साथ दुर्व्यहवहार किया।