कई सियासी संदेश दे गया स्नेह मिलन कार्यक्रम !

1- प्रदेश व राष्ट्रीय हस्तियों का लगा जमावड़ा
2- अनेक राजनीतिक दलों के दिग्गज पहुंचे कार्यक्रम में

अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

रायबरेली : जहां सर्द मौसम में ठिठुरती हुई सर्दी के बीच लोग घरों में दुबके रहे वहीं अराजनीतिक मंच पर संपन्न हुए विधानसभा के मुख्य सचेतक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह व समरसता भोज में देश प्रदेश व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से उमड़ी हुई ख्याति प्राप्त हस्तियां वह जिले के ताकतवर लोगों का भारी संख्या में इकट्ठा होना सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास दिला गया। अपने स्वागत भाषण में ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडे ने अपने राजनीतिक सफर के इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय रायबरेली और ऊंचाहार की जनता को देते हुए कहा कि अपने जीवन की अंतिम सांस तक रायबरेली के हर व्यक्ति के लिए उनके कष्ट और संघर्षों में साथ देने का वादा किया। उन्होंने कहा की रायबरेली की जनता ने ही मेरा निर्माण किया है अब जब भी मौका मिलेगा समय-समय पर उनकी इस कर्ज को सम्मान अधिकार और विकास के रूप में वापस करूंगा।

इस मौके पर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्ति पूर्व जस्टिस राकेश शर्मा ने कहा की लंबी न्यायिक सेवा में रहने की उपरांत आज जिस तरह से मनोज पांडे ने बुलाया था उससे मैं अभीभूत हो गया हूं। और जिस तरह से पूरे जनपद से हर तरह और हर वर्ग के लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया गया है यह अपने आप में एक यादगार मिसाल है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के लोगों ने भी हिस्सा लिया है इसके लिए मनोज पांडे बधाई के पात्र है।

कार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद ने कहा की सेवा काल में रहने और उसके बाद भी कई बार मुझे सम्मान प्राप्त हुआ है लेकिन ऐसे अनोखे सम्मान समारोह में मैं पहली बार शिरकत कर रहा हूं यह पूरे प्रदेश स्टार का बड़ा कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में उमड़ा अपार जन समूह इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि लोग मनोज पांडे को कितना प्यार करते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा ने कहा की मनोज पांडे जैसे ऊर्जावान व्यक्तियों की आज समाज को महती आवश्यकता है। और ऐसे व्यक्तियों से ही देश और समाज का भला हो सकता है। इस कार्यक्रम में पूरे जनपद के बुद्धिजीवी , शिक्षाविद , चिकित्सा पत्रकार व बड़ी संख्या में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, 50 से अधिक ग्राम सभाओं के प्रधानों व बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश द्विवेदी व शिव मनोहर पांडे द्वारा किया गया।